अम्ब: बणे दी हट्टी में एक मकान से लावारिस खड़ी बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया
बणे दी हट्टी में एक मकान में पिछले एक सप्ताह से खड़ी पंजाब नंबर की लावारिस बाईक को अंब पुलिस ने कब्जे में लिया है। गुरदास राम के घर के गेट के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाईक खड़ी कर दी थी। इसी बीच उनकी तबीयत खराब हुई और उनका भाई उन्हें अपने साथ ले गया सोमवार दोपहर 12 बजे जब वह लौटे तो बाईक वहीं खड़ी थी उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।