पूरनपुर सीएचसी में उस समय हड़कंप मच गया जब घायल युवक के परिजनों ने 38 हजार रुपए गायब होने का गंभीर आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव सिमराया निवासी सुरेन्द्र पूरनपुर आया था। इसी दौरान हाईवे पर एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया और आरोप है कि उसकी जेब से 38 हजार रुपए गायब हो गए।