फरेंदा: धानी क्षेत्र में छठ महापर्व की धूम
सोमवार को 5 बजे धानी बाजार स्थित राप्ती नदी के तट पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। श्रद्धालुओं का जत्था दोपहर से ही ढोल नगाड़ों और डी.जे की गूंज के साथ नदियों और तालाबों के किनारे पहुँचना शुरू कर दिया।शाम होते होते श्रधालुओं का जमावाडा घाटों पर लग गया ।व्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया और संतान के लिए मन्नत मांगी।