संगरिया: संगरिया पुलिस ने मोटर व तार चोरी आरोपी पुलिस किया गिरफ्तार
पुलिस ने मोटर तार चोरी आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे ए एस आई किशोर सिंह ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन कर ढाबा गांव की रोही के एक खेत से मोटर, तार व स्टार्टर चुराने के आरोपी मनीष कुमार पुत्र चंदन लाल को सकताखेड़ा हरियाणा से गिरफ्तार किया है।