थाना एयरपोर्ट पुलिस और जनपदीय एसओजी सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने 4 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Sadar, Allahabad | Sep 15, 2025
प्रयागराज पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू पासी के 3 और हमलावर गिरफ्तार, विकास पासी, संजय पासी और सुनील पासी गिरफ्तार, सुबह में जेपी दुबे को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, नामजद 5 अभियुक्तों में 4 की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है, जेपी दुबे और उसके साथियों पर हमले का आरोप है, रविवार की शाम को पीपल गांव इलाके में सोनू पासी पर हमला हुआ था,