बहादुरगंज: बहादुरगंज के अपग्रेड मिडिल स्कूल दलबाड़ी में लगी आग, मची अफरा-तफरी
बहादुरगंज के अपग्रेड मिडिल स्कूल दलबाड़ी में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लीकेज रहने के वजह से सिलेंडर में आग लग गई है। वही स्थानीय लोगो और स्कूल में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि पिछले 10 दिनो से रेगुलेटर खराब होने के बावजूद इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और एक बड़े घटना होने से बचा लिया है।