कुल्लू: बीमार मरीज को कुर्सी पर ढोकर अस्पताल पहुंचाया गया
Kullu, Kullu | Sep 16, 2025 भूपन गाँव की तेजी देवी को तेज बुखार आने पर कुर्सी पर ढोकर 20 किलोमीटर दूर सैंज लाना पड़ा वही मझान गाँव की भीमा देवी को भी कुर्सी पर ढोकर लाना पड़ा। हालात इतनी खराब हो चुकी है कि लोगो को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात सुधारने पर अभी तक कोई कदम नही उठाया गया है।