नूह: नूंह की अनाज मंडियों में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसान परेशान<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsiya nis:value=jansamsiya nis:enabled=true nis:link/>
मेवात के किसान हाजी उमरदिन, हनीफ़ किसान, संजय कुमार आढ़ती ने बताया कि बारिश की वजह से फसल पहले ही खराब है। बाजरा काला पड़ गया हैं। जिस खेत में 20 से 25 मण होता था। उसमें अब 10 मण हो रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है सरकार जल्द बाजरे की फसल को खरीदें और हमें जो खराब फसल हुई है उसका मुआवजा जल्दी दे।