रामगढ़/झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ठाडी हाट द्वारा शुक्रवार 1,00 पीएम को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा धारक सुनीता देवी के मृत्यु के बाद उनके पति नॉमिनी जयराम मांझी को बैंक प्रबंधक विश्वजीत राय द्वारा ₹2,00000 का चेक प्रदान किया गया यहां बता दे कि मृतक का सुनीता देवी की मृत्यु 25 अगस्त 2025 को हो गई थी।