शाहनगर: शाहनगर-बोरी-रैपुरा मार्ग का होगा निर्माण, गड्ढों से मिलेगी राहत
पन्ना जिले में शाहनगर-बोरी-रैपुरा मार्ग की बदहाल स्थिति अब बदलने वाली है। यह सड़क पन्ना–कटनी रोड से रैपुरा–मोहन्द्रा मार्ग को जोड़ती है, लेकिन लंबे समय से सिंगल रोड और गहरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसों का कारण बन रही है।स्थानीय विधायक प्रहलाद लोधी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि शाहनगर से चमरैया मार्ग के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।