भैंसदेही: भुसावल से अमरकंटक तक 900 किमी ज्वाला पद यात्रा कर रहे युवा धामनगांव पहुंचे
महाराष्ट्र भुसावल के युवा हाथ में ज्वाला लिए पद यात्रा कर रहे हैं यह यात्रा उन्होंने सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए शुरू की है मिली जानकारी अनुसार भुसावल से अमरकंटक तक कि यह पद यात्रा लगभग नौ सौ किलोमीटर की है जो युवाओं द्वारा हाथ में जलती ज्वाला लेकर कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यह ज्वाला निरितर जलते रहतीं हैं इसका समापन नवरात्रि में किया जाएगा।