सोनो: चकाई में केवाईसी कराने निकली महिला रहस्यमय तरीके से लापता, पुलिस कर रही है सीसीटीवी फुटेज की जांच
Sono, Jamui | Jan 8, 2026 चकाई थाना क्षेत्र के बसमता गांव से बुधवार दोपहर बाद बैंक के काम के लिए निकली एक महिला के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है।गुरुवार की शाम 6 बजे पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई।लापता महिला की पहचान बसमाता निवासी रेखा देवी 42 वर्ष के रूप में हुई है। देर रात तक महिला के घर न लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।लापता महिला के भ