नावाडिह खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड–क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न। “मेरा युवा भारत, रोहतास (सासाराम)” के तत्वावधान में जमुआ नावाडिह खेल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड–क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025–26 का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नावाडिह के बीडीसी प्रत्याशी द्वारा किया गया।