इकौना: तिलकपुर में फंदे से लटकता मिला युवती का शव, मां ने कहा- परिवार में नहीं हुआ कोई विवाद, पुलिस जांच में जुटी
गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर एक युवती अर्चना का शव घर के पीछे बाग में फंदे से लटकता मिला है। मां का कहना है की अर्चना उनके पास सोई थी वहीं आज सुबह वह चारपाई पर नहीं मिली। काफी ढूंढने पर उसका शव घर के पीछे बाग में फंदे से लटकता मिला, अर्चना बीए की छात्रा बताई जा रही, फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।जबकि पुलिस जांच पड़ताल कर रही।