सेड़वा: सेड़वा बाजार में रोजाना लग रहा जाम, आम जन और वाहन चालक परेशान, जिम्मेदार प्रशासन मौन
Sedwa, Barmer | Nov 18, 2025 बाड़मेर के सेड़वा में रोजाना जाम की स्थिति देखने को मिल रही है बाजार के अलग-अलग स्थान पर हो रखे अतिक्रमण के कारण हर पल-पल में जाम लग रहा है जिसके कारण आम जन सहित वाहन चालक है वह मरीज परेशान होते हुए दिख रहे हैं मंगलवार को भी इस प्रकार की हालत देखने को मिला जहां पर घंटे तक सेवा बाजार में जाम देखने कोमिला।