धमतरी: भारी भरकम बिजली के बिल को लेकर लोगों में नाराजगी, किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम धमतरी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के धमतरी जिला अध्यक्ष घना राम साहू ने बताया कि किसान मजदूर आम जनता बिजली के भारी भरकम बिलों से हलाकान व परेशान है। सरकार द्वारा 400 यूनिट हाफ बिजली बिल की योजना के बंद होने व स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कारण बिजली का बिल पिछले बिल से 3 गुना बढ़कर आ रहा है व बिल आसमान छू रहा है। जिनके कारण से किसान मजदूर चितित व परेशान है।