राहे: राहे में छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया गया
Rahe, Ranchi | Oct 26, 2025 राहे प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना के रूप में श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया गया । यह दिन छठ व्रत का सबसे महत्वपूर्ण चरण माना जाता है । छठ व्रति निर्जला उपवास रखकर संध्या में नदी तालाब या घर में निर्मित वेदी पर सूर्य देव की उपासना करते हैं । शाम को स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद मिट्टी एवं पीतल के पात्र में खीर, रोटी और गुड़ से