लालगंज की चेरुई राम टंकी के पास गायत्री होटल पर बुधवार दोपहर बाद करीब 4:00 बजे समाजवादी पार्टी के नेताओं की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारीयों और एसआईआर के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता छानवे विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद झल्लू और संचालन महासचिव हरि शंकर यादव ने किया। बैठक में आदिवासी नेता रविंद्र कोल मौजूद रहे।