बिंदकी: गहरू खेड़ा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्राइवेट बस के परिचालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के गहरू खेड़ा गांव के समीप मंगलवार व बुधवार की मध्य रात करीब 12 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार प्रदीप दुबे उम्र लगभग 31 वर्ष पुत्र मुन्नू दुबे निवासी कस्बा जाफरगंज थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक प्रदीप दुबे प्राइवेट बस का परिचालक था।