निवाड़ी: बिंदपुरा निवासी राजाराम, बृजनंदन और गोविंद दास का आरोप, पिकअप चालक ने गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास
Niwari, Niwari | Sep 15, 2025 निवाड़ी जिले के बिंदुपुरा निवासी राजाराम,बृजनंदन, गोविंददास प्रजापति सहित चार लोगों ने पिकअप वाहन चालक मुकेश कुशवाहा पर शराब के नशे में तेज रफ्तार पिकअप वाहन से कुचलने के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पृथ्वीपुर पुलिस थाने में पहुंचकर की है। वहीं वाहन चालक पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और गाड़ी से कुचलकर मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।