रायपुर: भनपुरी में नकली पनीर का घिनौना गोरखधंधा बेनकाब, जनता की सेहत से खिलवाड़
Raipur, Raipur | Nov 27, 2025 26 नवंबर बुधवार शाम 7 बजे, राजधानी के भनपुरी इलाके में खाद्य विभाग की टीम ने शहर की सबसे बड़ी डेयरियों में से एक दित्या डेयरी फैक्ट्री पर छापा मारकर खतरनाक सच उजागर किया है। यहां सैकड़ों किलो नकली पनीर और घटिया क्वालिटी का कॉटेज एनालॉग भारी गंदगी के बीच तैयार किया जा रहा था। फैक्ट्री के अंदर मिल्क पाउडर के बोरे और सस्ते तेल से भरे सैकड़ों कंटेनर मिले, जिनसे