जसीडीह-झाझा रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल के समीप शनिवार देर रात अपलाइन मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद इस रूट पर 40 घंटे से अधिक समय से ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप है। घटना के दूसरे दिन सोमवार 8 बजे बाद तक भी युद्ध स्तर पर ट्रेक को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। बावजूद भी परिचालन शुरू नहीं हो सकी। जिससे लंबे रूट की यात्री परेशान है।