मड़िहान कस्बा में शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे आई बारात में डीजे पर नाचने को लेकर घराती और बाराती पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें आधा दर्जन के करीब बाराती व घराती चोटीहल हो गए। चल रही लाठी में बाजार में मंचूरियन का ठेला लगाने वाले दुकानदार को भी मारपीट करने वालों ने सर फोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर। आगे की कार्रवाई में जुट गई।