बालेसर: बालेसर एनएच 125 पर 52 मील के पास एक कार की टक्कर से तीन बाइक सवार हुए घायल
बालेसर के एनएच 125 पर 52 मील के पास एक कार की टक्कर लगने से तीन बाईक सवार घायल हो गये। जिनको निजी वाहन की सहायता से बालेसर सीएचसी लेकर आये जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद जोधपुर रैफर किया गया ।