मकरीड़ी: बादल फटने से खडिहार-रक्तल मार्ग बंद, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Makridi, Mandi | Aug 16, 2025 उपतहसील मकरीडी क्षेत्र में मानसून की वर्षा ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खडिहार-रक्तल संपर्क मार्ग पर गदियाड़ा के पास भयंकर भूस्खलन हुआ है, जिससे यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। शनिवार सुबह 9 बजे क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटना हुई। इसके कारण पास के एक नाले में अचानक उफान आ गया।