सतबरवा: रेवारातु में खनन कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस से हुई झड़प
सतबरवा प्रखंड के रेवारातु खनन स्थल से आधा किलोमीटर पहले चिकनका टोला में स्कूल के पास ग्रामीणों ने शुक्रवार को खनन कार्य का विरोध किया। हस्तक्षेप करने पर ग्रामीण लेस्लीगंज पुलिस से भिड़ गए। कुछ देर हंगामा चलने के बाद पुलिस एवं खनन कार्य में लगे लोग लौट गए। ग्रामीण लाठी डंडे लिए विरोध दर्ज कर रहे थे।