स्वास्थ्य मेले में खांसी व गले में खराश,एसिडिटी , फंगल इन्फेक्शन,जोड़ों में दर्द,त्वचा रोग आदि के कुल 125 मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।पीएचसी तरहर में डॉ आशीष सत्यार्थी ने 45 मरीजों,पीएचसी बिजौरा में डॉ.ईशदेव आर्य ने 30 मरीजों व पीएचसी सोहना में डॉ.प्रिंस विश्वास ने कुल 55 मरीजों को इलाज व निःशुल्क दवाई दी।