कैलारस: गंगापुरा शहदपुर में कुटी काटते वक्त मशीन से व्यक्ति का हाथ कटा, कैलारस अस्पताल में उपचार जारी
कैलारस। थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुरा शहदपुर में आज दिनांक 18 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे के करीब कुटी की मशीन से कुटी काटते समय व्यक्ति का हाथ कट गया। जिसके उपचार के लिए परिजन गंभीर अवस्था मे कैलारस अस्पताल लाए। जहाँ ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा घायल काशीराम कुशवाह पुत्र होरीलाल कुशवाह उम्र 45 बर्ष को उपचार दिया गया है। घायल का उपचार रात्रि 9:00 बजे भी जारी है।