मालथोन: नवरात्रि के दूसरे दिन मालथौन किले के माँ काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
Malthon, Sagar | Sep 23, 2025 नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को मालथौन किले स्थित माँ महाकाली मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। प्रातः 4 बजे से ही भक्त जल अर्पण करने पहुँचने लगते है और यह सिलसिला करीब सुबह 10 बजे तक चलता रहा। नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ काली के दरबार में भक्त अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की आस्था लेकर आते हैं।