बीकापुर: तकमीनगंज में नशेबाज ई-रिक्शा चालक ने ड्यूटी से घर जा रहे होमगार्ड जवान की स्कूटी में मारी टक्कर, होमगार्ड जवान घायल
खबर तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत तकमीनगंज बाजार की है, जहां पर मंगलवार की शाम को तारुन थाने से ड्यूटी कर हैदरगंज थाना क्षेत्र के रमवा कला पांडे का पुरवा निवासी विनय पांडेय स्कूटी से अपने घर जा रहे थे, तकमीनगंज बाजार में शराब के नशे में ई रिक्शा चालक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई तो विनय पांडे को चोट आ गई।