मोकामा के औंटा–बख्तियारपुर फोरलेन पर औंटा गोलंबर के समीप रविवार की सुबह लगभग 7 बजे एक सड़क हादसा हुआ। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की सूचना पर मौके की ओर जा रही एक एंबुलेंस रास्ते में ही एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।