दुलदुला: दुलदुला में बैंक मेले में 67 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत, 13.90 लाख का मुद्रा लोन भी मंजूर
जनपद पंचायत दुलदुला के सामुदायिक भवन में आयोजित बैंक मेले में कुल 67 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत एवं रिन्युअल किया गया। रविवार की शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार मेले में 21 स्व-सहायता समूहों को बैंकों से लिंकेज के माध्यम से 43.50 लाख रुपये का नया ऋण मिला, जबकि 12 समूहों का 23.50 लाख रुपये का रिन्युअल हुआ। इसके अलावा 13 लाभार्थियों को 13.90 लाख रुपये का।