कुमठी निवासी किसान दिलीप पिता प्रकाश रविवार सुबह खेत में पहुंचा तो देखा की खेत में ड्रिप के लिए लगाए पाईप मे से 20 फिट के 6 पाईप नहीं दिखाई दिए किसान ने आसपास ढूंढने की कोशिश की पर नहीं मिले तो रविवार सुबह 11 बजे के लगभग बोरगांव चौकी पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की है