डुमरी: डुमरी प्रखंड कार्यालय सभागार में राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ की बैठक हुई
Dumri, Giridih | Sep 16, 2025 राज्य जलसहिया कर्मचारीसंघ द्वारा डुमरी प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठक हुई।जानकारी अपराह्न करीब 5.45 बजे दी गई। बैठक की अध्यक्षता माला पांडे ने की।इस बैठक में मुख्य रूप से मुकेश संरक्षक एतवारी महतो, प्रदेश अध्यक्ष गायत्री देवी,जिला अध्यक्ष सुमंती देवी आदि उपस्थित हुए।मुख्य संरक्षक ने कहा,जलसहियाओं को संविदाकर्मी या अनुबंधकर्मी में शामिल नहीं किया गया है।