रामपुर मनिहारन: रामपुर मनिहारान में आवारा कुत्ते का आतंक, दो मासूम बच्चों पर हमला, गंभीर घायल, गांव में दहशत का माहौल
रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के नाई नगली उर्फ माजरी गांव में आवारा कुत्ते के हमले से हड़कंप मच गया। गांव में घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों पर एक आवारा कुत्ता अचानक टूट पड़ा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।