अनूपपुर: ग्राम पाली के पास सड़क पर गाय से टकराई बाइकें, चार युवक घायल, पुलिस ने दिखाई तत्परता
रविवार की देर रात ग्राम पाली के पास सड़क पर अचानक बैठी गाय से टकराने से दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में कोलमी चौक फुनगा निवासी राकेश पाव, शिवप्रसाद पाव तथा खमरिया निवासी राजकुमार गोड़ और सत्तू गोड़ घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय सड़क पर रोशनी की कमी और गाय का अचानक सामने आ जाना हादसे का कारण बना।