*बिरनी: खाखीपीपर अंजुमन के तरफ से बेटी की शादी के लिए सफायत अंसारी को मदद के दस हजार पांच सो रुपए* शुभम् संदेश संवाददाता बिरनी गिरिडीह *बिरनी:* बिरनी प्रखंड के पडरमनिया पंचायत अंतर्गत पटरियाटांड़ गांव में इंसानियत और आपसी भाईचारे की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। गांव के सफायत अंसारी पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे हैं। इस बीच उनकी पुत्री का विवाह दिसंबर माह