फतेेहपुर: सिहाली रोड स्थित गंगोला में सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, फरार आरोपी की तलाश जारी
बाराबंकी के फतेहपुर तहसील, सिहाली रोड स्थित गंगोला में एक सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, विमलेश कुमार सरिया के निवासी, फतेहपुर जा रहे थे, तभी UP41KH 7299 नंबर की मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।