आलोट: कृषि उपज मंडी के सामने जीतो टेंपो ने युवक को मारी टक्कर, मामला दर्ज
Alot, Ratlam | Sep 28, 2025 कृषि उपज मंडी के सामने 25 सितंबर 2025 की शाम पंकज पिता राधे श्याम निवासी कुम्हार मोहल्ला आलोट को जीतो टेंपो क्रमांक एमपी 43 एल 2678 के चालक सईद हुसैन निवासी ऊपरली टोली द्वारा तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दिए जिस पर पंकज द्वारा आलोट जाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, पंकज की रिपोर्ट पर विपिन धाराओं में हुआ प्रकरण दर्ज।