घाटोल: घाटोल में नई लाइब्रेरी का शुभारंभ
घाटोल कस्बे में पोस्ट चौराहा के पास, गनोड़ा मार्ग पर क्रिध्या लाइब्रेरी का गुरुवार दोपहर 12बजे भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार घाटलिया रहे, जबकि क्रिशी घाटलिया व प्रीतेश घाटलिया द्वारा समस्त अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर दिनेश कोठारी,अजीत घाटलिया, ललित मुंगानिया,अश्विन वगेरिया, अल्पेश कोठारी,कल्पेश पाटीदार, आदि मौजूद रहे।