मोहनिया: पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू, जांच के लिए तीन लेयर बनाई गई, डीएसपी ने केंद्र का किया निरीक्षण
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने रविवार को सुबह 10:00AM बजे जानकारी देते हुए बताया कि एसआई के बहाली की परीक्षा ली जा रही है मोहनिया में तीन जगह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं पहले चरण में 18 जनवरी को दो पाली मऔर दूसरे चरण में 21 जनवरी को दो पाली में परीक्षा होगी तीन परीक्षा केदो पर पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है जांच के लिए थ्री लेयर है।