सागर नगर: सागर शहर में देव उठनी ग्यारस पर कटरा बाजार में नहीं दिखा उत्साह, दुकानदार रहे खाली
दीपावली पर्व के आखिरी दिन देव उठनी ग्यारस पर शहर के तीनबत्ती इलाके से लेकर कटरा बाजार में भीड़भाड़ कम दिखाई दी। शनिवार की शाम 5 बजे तक बाजार में रौनक नहीं रही। दूर दराज से आए छोटे छोटे व्यापारी मायूस बैठे नजर आए, कुछ तो दिन भर से भूखे प्यासे भी बैठे रहे। बाजार में कम खरीददारी के चलते लोगों को कम मुनाफा भी हुआ तो कुछ व्यापारियों को कम पैसों में ही त्यौहार...