खंडवा: नवरात्रि स्पेशल: खंडवा के तुलजा भवानी मंदिर में दिनभर माता के तीन रूप बदलते हैं
खंडवा का प्राचीन तुलजा भवानी मंदिर नवरात्रि में आस्था का बड़ा केंद्र बनता है। मान्यता है कि यहाँ माता दिन में तीन रूप धारण करती हैं—सुबह बालिका, दोपहर में युवा और शाम को वृद्धा स्वरूप। अष्टभुजी महिषासुर मर्दिनी के इस स्वरूप को स्वयंभू माना जाता है। श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन को आते हैं। यह जानकारी सोमवार दोपहर 1 बजे के लगभग मिली है।