चरखी दादरी: बालरोड से बधवाना रोड़ पर पुलिस ने सात जुआरियों को पकड़ा, ₹53800 बरामद कर मामला दर्ज किया
झोझू कलां थाना पुलिस ने नहर के साथ बने कमरे पर ताश के पत्तों पर रुपये दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे सात लोंगों को दबोचा है। पुलिस ने उनसे 53 हजार 800 रुपये बरामद कर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।