गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल ब्लॉक अंतर्गत नेशनल हाईवे 31 पर स्थित जसदेवपुर पुलिया के पास गुरुवार को भीषण और लंबा जाम लग गया, जिससे कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। हाईवे पर ट्रकों, छोटे वाहनों और दोपहिया गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। स्थिति इतनी गंभीर रही कि एंबुलेंस भी फंसे रहे।