अलीगढ के तहसील इगलास के कस्बे में स्थित श्री जी कालौनी में सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप वर्मा ने तहसील, इगलास ब्लॉक, व गोंडाव्लॉक की समितियां का गठन किया जिसमें जिला अलीगढ़ की जिला अध्यक्ष चौधरी बृजमोहन सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे यह कार्यक्रम वीरपाल सिंह शाहपुर वालों की श्रीजी धाम स्थित कॉलोनी में किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया वहां उपस्थित लोगों ने समिति के स्थापना दिवस पर सामाज को समस्या से निजात दिलाने के लिए संगठन के पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई , सहकार भारती सामाजिक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप वर्मा ने जानकारी देतें हुए बताया कि सहकार भारती के तहत समाज के दवे कुचले, पिछड़े वर्गके शोषित लोगों किसानों, सामाजिक व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाना तथा उनकी आय को बढ़ाना तथा स्वाभिलम्भी बनाना है इस संगठन में एनजीओ फार्मा