बबेरू: शिव गांव में विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया, पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
Baberu, Banda | Oct 5, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिव में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय एवं बाहरी पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच दिखाया है। जिसमे आए अतिथियों के द्वारा पहलवानों पर जमकर इनाम लगाया। जिसमे समय-समय पर दर्शकों का पहलवानो ने जमकर कुश्ती में मनोरंजन करवाया इस मौके पर सैकड़ो की संख्या मेंदर्शक मौजूद रहे।