कोल: लधौआ में ट्रक पर फांसी के फंदे पर लटका मिला चालक का शव, मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, पुलिस ने शव भेजा मोर्चरी
Koil, Aligarh | Sep 15, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के लधौआ के पास की है। जहां ट्रक पर फांसी के फंदे पर ट्रक चालक का शव लटका देख ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल ग्रामीणों के द्वारा जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी गई इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है।