भभुआ वार्ड 22 निवासी युवक का पुणे में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आज रविवार को 2:30 बजे भभुआ वार्ड 22 निवासी मृतक युवक के घर पर पहुंच गया तो परियों ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नेहाल खान का पुत्र समीर खान बताया जाता है। बताया कि मृतक युवक दो महीने से पूणे स्थित एक कंपनी में प्लंबिंग का काम कर रहा था। स्कूटी से घूमने के दौरान ट्रेलर ट्रक से मौत हुई थी।