शुक्रवार रात 9 बजे कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला बैतूल द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार थाना शाहपुर पुलिस ने गौवंश के अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से 13 गौवंशों को मुक्त कराया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी शाहपुर ने कारवाई की।